नई दिल्ली, 20 दिसम्बर। शुक्रवार को महाराष्ट्र के कोयला क्षेत्र के सांसदों, विधायक और इंटक (INTUC) नेताओं ने कोयला सचिव विक्रम देव दत्ता (Coal Secretary Vikram Dev Dutt) तथा संयुक्त सचिव भवानी प्रसाद पति से मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें :सतीश झा ने ECL सीएमडी का पदभार ग्रहण किया, जानें नए सीमडी के बारे में

यह भेंट बेरमो विधायक एवं इंटक से सम्बद्ध राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के अध्यक्ष कुमार जय मंगल के नेतृत्व में हुई। कोयला सचिव को राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन द्वारा चार्टर ऑफ डिमांड सौंपा गया। इसमें जेबीसीसीआई से जुड़े मुद्दों को उठाया गया है। 9.4.0, ठेका श्रमिकों का वेज और पेंशन, सीपीआरएमएस से जुड़े बिन्दु सहित अन्य मुद्दें की ओर कोयला सचिव का ध्यान आकृष्ट कराया गया।

इसे भी पढ़ें : Industrial Punch Exclusive : NTPC कोरबा ने विधानसभा में राख उपयोगिता की दी गलत जानकारी!, आंकड़ों में यह है अंतर

इस संदर्भ में राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन महासचिव एसक्यू जामा ने बताया कि कोयला सचिव से इंटक को जेबीसीसीआई से जुड़ी समितियों में सम्मिलित करते हुए बैठकों में बुलाए जाने की मांग की गई। कोयला सचिव को बताया गया कि इंटक को लेकर किसी प्रकार को कोई कानूनी रूकावट नहीं है। इसके बावजूद इंटक को कोल सेक्टर की महत्वपूर्ण समितियो से दूर रखा गया है।

इसे भी पढ़ें : BMS कोल प्रभारी रेड्डी ने कोयला खदानों में हो रही दुर्घटनाओं को लेकर मंत्री को घेरा

कोयला सचिव से मुलाकात करने वालों में रामटेक सांसद श्यामकुमार दौलत बर्वे, चंद्रपुर सांसद श्रीमती प्रतिभा धानोरकर, आईएनएमएफ महाससचिव एस क्यू जामा सहित केके सिंह नरेश बर्वे, नदीम जामा सम्मिलित रहे।

  • Website Designing