नई दिल्ली, 23 मार्च। इंटक के दुबे गुट (चंद्रशेखर दुबे) द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई विशेष अनुमति याचिका (SLP) की सुनवाई के लिए तारीख मुकर्रर कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट इस पर 29 मार्च को सुनवाई करेगा।
इसे भी पढ़ें : BCCL : इन तीन कोयला खदानों का काम निजी कंपनियों को 25 वर्षों के लिए सौंपा गया
एसएलपी कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा 10 फरवरी, 2023 को जारी किए गए उस आदेश के विरूद्ध दायर की गई है, जिसमें कोल इंडिया को जेबीसीसीआई- XI में इंटक (जयमंगल गुट) को शामिल किए जाने का निर्देश दिया गया है। हालांकि जयमंगल के नेतृत्व वाले इंटक ने कैविएट भी दायर कर रखा है। लिहाजा सुप्रीम कोर्ट उनकी बात भी सुनेगा।
यहां बताना होगा कि कलकत्ता हाईकोर्ट में जेबीसीसीआई में प्रवेश करने की लड़ाई कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन ने जीती है। इसके लिए जनरल सेक्रेटरी एसक्यू जमा ने पूरी कवायद की है। हाईकोर्ट का आदेश आते ही श्री जमा ने जेबीसीसीआई- 11 के लिए चार- चार मुख्य एवं वैकल्पिक सदस्यों के नाम सीआईएल को भेज दिए थे।
इसे भी पढ़ें : CIL ने यूनियन की फिर बुलाई बैठक, उठे सवाल, फिलहाल नहीं होगी जेबीसीसीआई की 9वीं मीटिंग
इस बीच इंटक के एक और गुट इंडियन नेशनल माइन वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव ललन चौबे ने भी जेबीसीसीआई- 11 के लिए दावेदारी ठोकते हुए मुख्य और वैकल्पिक सदस्यों के नामों की सूची सीआईएल को भेज दी। कोल इंडिया प्रबंधन ने 6 मार्च को जयमंगल और चौबे, दोनों गुट को जेबीसीसीआई के लिए एक कॉमन सूची देने पत्र लिखा था।
बहरहाल देखना होगा कि 29 मार्च को सुप्रीम कोर्ट किस तरह की सुनवाई करता है।