इंटक (INTUC) से सम्बद्ध इंडियन नेशनल माइनवर्कर्स फेडरेशन (INMF) के अध्यक्ष एवं विधायक (झारखंड राज्य) कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) और महासिचव एस.क्यू. जमा को 20 से 22 जून, 2023 तक केप टाउन (दक्षिण अफ्रीका) में IndustriALL ग्लोबल यूनियन मिड-टर्म पॉलिसी कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
IndustriALL ग्लोबल (जिनेवा, स्विट्जरलैंड) में खनन – बिजली, स्टील सीमेंट इंजीनियरिंग ऑटोमोबाइल कपड़ा गारमेंट्स उद्योग से क्षेत्रीय यूनियनों का सबसे बड़ा वैश्विक – परिसंघ है, जो 140 देशों से 50 मिलियन श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करता है। INMF (INTUC) महत्वपूर्ण सहयोगी होने के नाते, S.Q. Zama ग्लोबल एक्सको के सदस्य के रूप में जलवायु परिवर्तन और न्यायोचित संक्रमण पर एक सत्र के पैनलिस्ट में से एक हैं, जो कोयला उद्योग के लिए 2050 तक कोयला उत्पादन को चरणबद्ध करके कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए काफी प्रासंगिक है, जिसे भारत के प्रधान मंत्री द्वारा 2070 तक बढ़ा दिया गया है।
कुमार जयमंगल और महासिचव एस.क्यू. जमा 17 जून, 2023 की शाम को मुंबई होते हुए केप टाउन के लिए रवाना होंगे और 24 जून, 2023 को वापस नागपुर लौट आएंगे।