धनबाद, 31 जुलाई। कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने 2 अगस्त को बैठक के लिए कोल सेक्टर के चार यूनियन बीएमएस, एचएमएस, सीटू, एटक के प्रमख पदाधिकारियों को आमंत्रित किया है। यह बैठक कोयला कामगारों के वेतन समझौते को लेकर यूनियन की मांग पर बुलाई गई है।
इधर, इंटक ने भी बैठक में शामिल किए जाने की मांग उठाई है। इंटक से सम्बद्ध राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के उपाध्यक्ष एके झा ने इस संदर्भ में कोयला मंत्री को पत्र भेजा है। इसमें राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन (इंटक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक कुमार जयमंगल सिंह को भी 2 अगस्त की बैठक में आमंत्रित करने कहा गया है।
श्री झा ने कहा कि फेडरेशन से संबंधित कोयला मजदूरों को अधिकार और न्याय से वंचित रखना ना तो कोयला उद्योग के हित में है, ना कोयला मजदूर के और ना ही राष्ट्रहित में है।
इंटक नेता ने कहा की हमारे फेडरेशन ने राष्ट्रहित में कोयला उत्पादन को बढ़ाने और औद्योगिक संबंध को बेहतर रखने में सदैव सकारात्मक भूमिका अदा की है। फेडरेशन की सदस्यता को इग्नोर करना, उसकी आवाज को दबाना पूर्व की तरह उचित प्रतिनिधित्व ना देना एक राष्ट्रीय अपराध है।
फेडरेशन के उपाध्यक्ष ने कहा कि 11वें वेज बोर्ड समय से ना होने पर कोयला मजदूरों की आर्थिक एवं मानसिक पीड़ा बढ़ गई है। इसी तरह रिटायर्ड मजदूरां को कानूनन पेंशन बढ़ोतरी के लाभ से वंचित रखना मानवीय ही नहीं राष्ट्रीय अपराध भी है।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …