नई दिल्ली, 16 जून। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के निदेशक मार्केटिंग पद के लिए भारतीय आयुध कारखाना सेवा (IOFS) के अधिकारी मुकेश चौधरी के नाम की अनुशंसा की गई है।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 15 जून को यह अनुशंसा की। कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक मार्केटिंग पद के लिए कुल सात दावेदार थे।

मेकेनिकल इंजीनियर के साथ ही एमबीएम एवं सीएफए डिग्रीधारी मुकेश चौधरी कोयला मंत्रालय में निदेशक (सीपीडी) की जवाबदारी संभाल रहे हैं। इस पद पर उनकी नियुक्ति 16 मार्च, 2023 तक है।

मुकेश चौधरी एनसीएल, एससीसीएल और सीएमपीडीआईएल में पार्ट टाइम ऑफिशियल डायरेक्टर भी रह चुके हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing