कोरबा (आईपी न्यूज)। कोल इंडिया लिमिटेड की सबसे बड़ी अनुषांगिक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एसईसीएल ने एक दिन के उत्पादन का ऐतिहासिक रिकार्ड कायम किया है। जानकारी के अनुसार 18 मार्च, 2020 को 8,01,819 टन उत्पादन दर्ज हुआ। एसईसीएल की कुल 13 खदानें क्रियाशील हैं। 18 मार्च को सर्वाधिक 2,35,028 टन उत्पादन कुसमुंडा खदान से हुआ। यहां बताना होगा कि चालू वित्तीय वर्ष में एसईसीएल के समक्ष 170.50 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य है। एसईसीएल में प्रत्येक मिनट में 557 टन कोयला उत्पादन हो रहा है। इधर, कोल इंडिया का टारगेट 660 मिलियन टन का है। इस टारगेट के करीब पहुंचने के लिए सीआईएल की अनुषांगिक कंपनियां जोर-षोर से उत्पादन में जुटी हुईं हैं। बारिश के सीजन में कंपनियों का उत्पादन खासा प्रभावित हुआ था।
देखें 18 मार्च को एसईसीएल की खदानों में उत्पादन का आंकड़ा:
खदान उत्पादन (टन में)
बैकुंठपुर 8,500
भटगांव 5,696
बिश्रामपुर 1,780
चिरमिरी 8,207
हसदेव 8,250
जेएंडके 8,437
जोहीला 3,200
सोहागपुर 20,510
गेवरा 2,36,224
दीपका 1,90,006
कुसमुण्डा 2,35,028
कोरबा 11,532
रायगढ़ 64,449
कुल 8,01,819