कोरबा (आईपी न्यूज़)। वित्तीय वर्ष 2019-20 में पूरे देश में बिजली उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है। खत्म हुए वित्तीय वर्ष में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी में न केवल लक्ष्य बल्कि 2018- 19 से भी कम प्रोडक्शन हुआ। कंपनी को 20,650 मिलियन यूनिट का टारगेट मिला था। इसके मुकाबले 18,207 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हो सका। जबकि 2018- 19 में 21,259 मिलियन यूनिट बिजली पैदा हुई थी। प्लांट लोड फैक्टर में भी कमी दर्ज हुई। देखें थर्मल संयंत्रवार लक्ष्य एवं उत्पादन के आंकड़े :-
डीएसपीएम
– क्षमता : 500 मेगावाट
– लक्ष्य : 3700 मिलियन यूनिट
– उत्पादन : 3855 मिलियन यूनिट
– पीएलएफ : 87.78 %
कोरबा पूर्व
– क्षमता : 240 मेगावाट
– लक्ष्य : 700 मिलियन यूनिट
– उत्पादन : 1295 मिलियन यूनिट
– पीएलएफ : 61.43 %
कोरबा पश्चिम
– क्षमता : 1340 मेगावाट
– लक्ष्य : 9850 मिलियन यूनिट
– उत्पादन : 8699 मिलियन यूनिट
– पीएलएफ : 73.91 %
मड़वा
– क्षमता : 1000 मेगावाट
– लक्ष्य : 7000 मिलियन यूनिट
– उत्पादन : 4358 मिलियन यूनिट
– पीएलएफ : 49.61 %