कोरबा (आईपी न्यूज)। देश में कोयले का प्रचूर भंडार के बावजूद ईंधन की कमी को पूरा करने हर साल बड़ी मात्रा में विदेशों से कोयला आयात हो रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में 42 देशों से 58.1 मिलियन टन कोयला आयात किया गया है। 2018- 19 में 53 मुल्कों से 61.7 मिलियन टन कोयला मंगाया गया था। जबकि 2.17-18 में 35 देशों से 56.4 मिलियन टन कोयला आयात हुआ था। इधर, केन्द्रीय कोयल मंत्री प्रल्हाद जोशी ने घोषणा कर रखी है कि 2023-24 में कोयला आयात पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इसी वित्तीय वर्ष में एक बिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।
चालू वित्तीय वर्ष में इन देशों से आयात हुआ कोयला:
आस्ट्रेलिया, बहरीन, बंग्लादेश, भूटान, कनाडा, चीन, कोलम्बिया, साइप्रस, डेनमार्क, मिस्र, एस्टोनिया, फिनलैंड, जर्मनी, हांगकांग, आइसलैंड, इंडोनेशिया, ईरान, आयरलैंड, जापान, लाटविया, लिथुआनिया, मलेशिया, मैक्सिको, मोजाम्बिक, नीदरलैंड, नाइजीरिया, फिलीपींस, पोलैंड, कतर, रूस, सउदी अरब, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, स्विट्जरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, वेनेजुएला, वियतनाम, वर्जिन इज यूस

  • Website Designing