कोरबा (आईपी न्यूज)। एक दफे फिर से छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एल्यूमिनियम पार्क की कवायद शुरू हुई है। इसके लिए प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। सूत्रों के अनुसार इस प्रोजेक्ट के लिए बालकोनगर से लगे ग्राम जामबहार, चुइया, सोनपुरी क्षेत्र में भूमि का चिन्हांकन किया जा रहा है। संभवतः फरवरी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों एल्यूमिनियम पार्क का भूमिपूजन कार्य संपन्न हो सकता है।
एल्यूमिनियम पार्क विकसित होता है तो जिले में लघु उद्योग के व्यवसाय को लाभ मिलेगा और रोजगार के साधन सृजत होंगे। इससे जिले की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी। यह पार्क एल्यूमिनियम उत्पादों पर आधारित होगा। एल्यूमिनियम का उपयोग बर्तन तैयार करने से लेकर रेल, हवाई जहाज और राकेट बनाने तक में किया जाता है। पावर सेक्टर में इसकी सबसे ज्यादा उपयोगिता है। पार्क में एल्यूमिनियम से संबधित उद्योग स्थापित हो सकेंगे।
देश का 30 फीसदी उत्पादन जिले में
जिले में भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड बालको स्थित है। यहां देश के उत्पादन का 30 प्रतिशत एल्यूमिनियम तैयार होता है। वर्तमान में बालको की क्षमता 5.70 लाख टन सालाना है। कंपनी की योजना इसे बढ़ाकर 10 लाख टन करने की है। एल्यूमिनियम पार्क विकसित होने और इससे संबंधित उद्योग के स्थापित होने से इन्हें कच्चा मिलने में आसानी होगी।
जोगी के कार्यकाल में बनी थी योजना, बालको ने बढ़ाए थे हाथ
यहां बताना होगा कि मुख्यमंत्री अजीत जोगी के कार्यकाल में एल्यूमिनियम पार्क स्थापित किए जाने की योजना तैयार की गई थी। इसके लिए 10 एकड़ जमीन का चिन्हांकन भी कर लिया गया था। बालको ने पार्क विकसित करने के लिए राशि देने तथा रियायत दर पर लघु उद्योगों का एल्यूमिनियम देने की घोषणा की थी। 2003 के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा सरकार सत्ता में आई। एल्यूमिनियम पार्क को लेकर चर्चा जरूर हुई, लेकिन काम आगे नहीं बढ़ा। बाद में इस प्रोजेक्ट का ठंडे बस्ते डाल दिया गया।