कोरबा (IP News). प्लांट लोड फैक्टर (PLF) के मामले में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी पूरे देश में टाॅप पर बनी हुई है। चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 की अप्रेल से दिसम्बर की अवधि में CSPGCL का पीएलएफ 70.08 प्रतिशत रहा, जो कि देश के राज्यों के 30 पाॅवर सेक्टर में सर्वाधिक है। यहां बताना होगा बेहतर पीएलएफ के आंकड़े संयंत्र के प्रदर्शन को दर्शाते हैं।
68.25 फीसदी पीएलएफ अर्जित कर तेलंगाना स्टेट पावॅर जनरेशन कारपोरेशन लिमिटेड (TSGENCO) दूसरे नम्बर पर है। टी की विद्युत उत्पादन क्षमता 3502.50 मेगावाट है। इसके बाद तीसरे स्थान पर रहते हुए सिंगरेनी थर्मल पाॅवर प्रोजेक्ट (SCCL) ने 67.59 प्रतिशत पीएलएफ हासिल किया है। 50 प्रतिशत से अधिक पीएलएफ अर्जित करने वाली पाॅवर कंपनियों में TVNL 60, UPRVUNL 52.76, WBPDL 52.38, DPM 50.76 शामिल है।
CSPGCL के किस संयंत्र से कितना उत्पादन व पीएलएफ (अप्रेल – दिसम्बर 2020):
डीएसपीएम :
- क्षमता: 500 मेगावाट
- उत्पादन: 2624.95 मिलियन यूनिट
- पीएलएफ: 79.54 %
कोरबा पूर्व :
- क्षमता: 240 मेगावाट
- उत्पादन: 975 मिलियन यूनिट
- पीएलएफ: 61.60 %
कोरबा पश्चिम :
- क्षमता: 1340 मेगावाट
- उत्पादन: 7234.19 मिलियन यूनिट
- पीएलएफ: 81.80 %
मड़वा संयंत्र :
- क्षमता: 1000 मेगावाट
- उत्पादन: 3410.46 मिलियन यूनिट
- पीएलएफ: 51.67 %