IP News Exclusive : सरकारी एजेंसी बता रही एसईसीएल ने 6 राज्यों के 23 विद्युत संयंत्रों की कोयला आपूर्ति में की कटौती

सीईए की 10 अक्टूबर तक की रिपोर्ट के अनुसार एसईसीएल ने छत्तीसगढ़ के 7, मध्यप्रदेश के 2, महाराष्ट्र के 11, गुजरात, पंजाब व राजस्थान के एक- एक विद्युत संयंत्रों की कोयला आपूर्ति घटाई है।

कोयला एवं विद्युत मंत्रालय द्वारा दावा किया जा रहा है कि पर्याप्त कोल स्टॉक है और संयंत्रों को आपूर्ति भी बढ़ाई गई है। इस दावे की पोल सरकारी एजेंसी केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (CEA) की रिपोर्ट ही खोलती है। इधर, सीआईएल की अनुषांगिक कंपनी एसईसीएल ने 6 राज्यों के 23 थर्मल पॉवर प्लांट्स की कोयला आपूर्ति में कटौती की है।

सीईए की 10 अक्टूबर तक की रिपोर्ट के अनुसार एसईसीएल ने छत्तीसगढ़ के 7, मध्यप्रदेश के 2, महाराष्ट्र के 11, गुजरात, पंजाब व राजस्थान के एक- एक विद्युत संयंत्रों की कोयला आपूर्ति घटाई है। एसईसीएल के अलावा अन्य अनुषांगिक कंपनियां भी विद्युत संयंत्रों को अनुबंध से कम कोयला दे रही हैं। एसईसीएल ने इन संयंत्रों की आपूर्ति घटाई :

छत्तीसगढ़ : Akaltara TPS (1800 MW), Bhilai TPS (500 MW), Binjkote TPP (600 MW), Korba STPS (2600 MW), Korba West (1340), Patadhi TPP (600), Uchpinda TPS (1440 MW)

मध्यप्रदेश : Anuppur TPP (1200 MW), Sioni TPP (600 MW)

महाराष्ट्र : Amaravati TPS (1350 MW), Bhusawal TPS (1210 MW), Chandrapur STPS (2920 MW), Dahanu TPS (500 MW), Dhariwal TPS (600 MW), Khaparkheda TPS(1340), Koradi TPS (TPS), Nasik TPS (630 MW), Paras TPS (500 MW), Parli TPS (750 MW), Tirora TPS (3300 MW)

गुजरात : Gandhinagar TPS (630)

पंजाब : Rajpura TPP (1400 MW)

राजस्थान : Kawai TPS (1320 MW)

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing