आईपीएल के इस सीजन में सिर्फ रविवार के दिन ही दो मैच खेले जाएंगे, जिसकी वजह से इस बार लीग चरण 50 दिन तक चलेगा। पिछली बार यह 44 दिन तक चला था। लीग चरण में मैचों का समय रात 8 बजे होगा। वहीं, रविवार को डबल हेडर मैच का एक समय शाम 4 बजे का रहेगा। लीग दौर में सभी टीमों के बीच 56 मैच खेले जाएंगे और लीग चरण का अंत 17 मई को होगा। आईपीएल का फाइनल मैच 24 मई को खेला जाएगा।
आइए जानते हैं आईपीएल के इस सीजन में सभी टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन कैसा हो सकता है…
चेन्नई सुपर किंग्स का संभावित प्लेइंग इलेवन – शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, लुंगी एनगिडी।
मुंबई इंडियंस का संभावित प्लेइंग इलेवन – रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, क्विंटन डिकॉक, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन/क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, धवन कुलकर्णी या नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट।
रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर का संभावित प्लेइंग इलेवन – विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल।
दिल्ली कैपिटल्स का संभावित प्लेइंग इलेवन – शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोयनिस, आर. अश्विन, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, संदीप लामिछाने।
राजस्थान रॉयल्स का संभावित प्लेइंग इलेवन – जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा/यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, बेन स्टोक्स, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, वरुण आरोन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे।
सनराइजर्स हैदराबाद का संभावित प्लेइंग इलेवन – केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, शाहबाज नदीम, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद।
कोलकाता नाइट राइडर्स का संभावित प्लेइंग इलेवन – शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, क्रिस ग्रीन, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा।
किंग्स इलेवन पंजाब का संभावित प्लेइंग इलेवन – केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हूड्डा, कृष्णप्पा गौतम, मोहम्मद शमी, शेल्डन कोट्रेल, इशान पोरेल, मुरुगन अश्विन।