बुधवार को छत्तीसगढ़ के गौरेला- पेंड्रा- मरवाही (GPM) जिले के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल पर हाथियों ने हमला कर दिया। वह अपनी पत्नी के साथ गांव में घुसे हाथियों को देखने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान एक हाथी ने एसपी को सूंड से उठाकर जमीन पर फेंक दिया। हमले में उनकी पत्नी और 4 वनकर्मी भी घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आईपीएस अफसर और उनकी पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें बिलासपुर के अपोलो अस्पताल रेफर किया गया है।
इसे भी पढ़ें : अक्टूबर में देश में बेरोजगारी दर में 7.75 फीसदी का हुआ इजाफा
हाथियों के लगातार गांव में मूवमेंट की सूचना मिलने पर एसपी त्रिलोक बंसल बुधवार शाम अपनी पत्नी, डीएफओ संजय त्रिपाठी और अन्य वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान पेंड्रा रेंज के अमारू जंगल में हाथियों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में श्री बंसल, उनकी पत्नी श्वेता बंसल और वनकर्मी घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : सीएम बघेल के निर्देश पर दीपावली पर चार हजार पुलिसकर्मियों को मिला प्रमोशन का तोहफा
मरवाही डीएफओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि श्री बंसल के ऊपर मादा हथिनी ने हमला किया है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिक्योरिटी गार्ड और अन्य पुलिसकर्मी भी थे, लेकिन हाथी हमले के बाद वह भाग निकले। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक श्री बंसल हाथियों के काफी नजदीक तक चले गए थे।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …