नई दिल्ली, 24 जून। सीनियर IPS अधिकारी तपन कुमार डेका इंटेलीजेंस ब्यूरो ( IB ) के नए चीफ होंगे। वह मौजूदा IB चीफ अरविंद कुमार की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून 2022 को खत्म हो रहा है।
कार्मिक मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। तपन कुमार डेका को अगले दो साल के लिए Intelligence Bureau चीफ नियुक्त किया गया है।
आधिकारिक आदेश के मुताबिक, तपन कुमार डेका हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। फिलहाल वह इंटेंलीजेंस ब्यूरो में सोशल डायरेक्टर पद पर तैनात हैं और IB की ऑपरेशन विंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
RAW चीफ सामंत कुमार गोयल का कार्यकाल बढ़ा
इसके अलावा सरकार ने शुक्रवार को भारत की विदेशी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग ( RAW ) के चीफ के रूप में सामंत कुमार गोयल का कार्यकाल एक साल और बढ़ाने का फैसला किया। सामंत कुमार गोयल, 1984 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और उनका कार्यकाल इसी 30 जून 2022 को खत्म हो रहा था।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …