सउदी अरब और ईरान एक लम्बे तनावपूर्ण अंतराल के बाद आपसी राजनयिक संबंध बहाल करने पर सहमत हुए हैं। दोनों देशों ने दो महीने के भीतर एक दूसरे के क्षेत्र में दूतावास और संबंधित कार्यालय खोलने पर सहमति व्यक्त की है।
समझौते में दोनों देशों ने एक दूसरे की सम्प्रभुता का सम्मान करने और एक दूसरे के अन्दरूनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने की भी सहमति जताई है। सउदी अरब, ईरान और चीन द्वारा जारी एक त्रिपक्षीय बयान के अनुसार सउदी अरब और ईरान ने इस आशय पर सहमति जताई है।
सउदी अरब और ईरान ने सहमति व्यक्त की है कि दोनों देशों के विदेश मंत्री इस समझौते को लागू करने के लिए बैठक करेंगे और आपसी संबंध बढाने पर विचार विमर्श करेंगे।
तीनों देशों ने क्षेत्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय शांति तथा सुरक्षा के लिए सहयोग बढाने पर सहमति जताई है। संबंधित समझौते के लिए ईरान और सउदी अरब के प्रतिनिधिमंडलों ने 6 मार्च से 10 मार्च तक पेइचिंग में बातचीत की थी।