ईरान ने कहा है कि उसने अंतरिक्ष में तीन उपग्रहों का प्रक्षेपण किया है, जिसमें एक रॉकेट भी छोड़ा गया है। ईरान को इस मामले में पहले विफलताओं का सामना करना पड़ा था।
पश्चिमी देशों के अनुसार दूर तक मार करने वाली ईरानी मिसाइलों के आज के सफल प्रक्षेपण से उसकी इस प्रौद्योगिकी में सुधार हुआ है। गजा पट्टी में हमास के खिलाफ इस्राइली हमलों के कारण इस क्षेत्र में तनाव बढने की आशंका बढ़ गई है।
यह प्रक्षेपण ऐसे समय में हुआ है जब इजराइल के लगातार युद्ध जारी रहने को लेकर व्यापक पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है। गजा पट्टी में हमास पर युद्ध से क्षेत्रीय संघर्ष की आशंका पैदा हो गई है।
ईरान के सरकारी टीवी ने इन उपग्रहों को महदा, कैहान-2 और हत्फ-1 का नाम दिया गया है। ईरान के सूचना और संचार प्रौद्योगिकी मंत्री ईसा ज़रिपोर ने कहा कि महदा ने पृथ्वी पर सिग्नल भेजने शुरू कर दिए हैं।