ईरान ने ठोस ईंधन संचालित रॉकेट अंतरिक्ष में छोडा है। ईरान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद हुसैनी ने कहा कि साढे पच्चीस मीटर लम्बा रॉकेट जुलजना 220 किलोग्राम का उपग्रह ले जाने में सक्षम है।
इससे पृथ्वी की निचली कक्षा में आंकडे एकत्र करने और ईरान के अंतरिक्ष उद्योग को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। जुलजना नाम इमाम हुसैन के घोडे के नाम पर दिया गया है।
ईरान के इस अभियान पर अमरीका ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इसे विश्व शक्तियों के साथ परमाणु मुद्दे पर ईरान की अवरूद्ध वार्ता बहाल होने से पहले एक रूकावट के रूप में देखा जा रहा है।
अमरीका ने कहा है कि उसे ईरान की घोषणा की जानकारी है। उसने ईरान के इस कदम को असहयोगपूर्ण और अस्थिरता पैदा करने वाला बताया है।
व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह ईरान के बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को बढने से रोकने के लिए प्रतिबंधों और अन्य उपायों का इस्तेमाल करने के प्रति वचनबद्ध है।
ईरान यह कहता रहा है कि परमाणु हथियार बनाने की उसकी कोई योजना नहीं है और उसके सैटेलाइट लॉन्चर और रॉकेट परीक्षण सैन्य घटक नहीं हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …