नई दिल्ली। लॉकडाउन में अगर आप भी बोर हो गए हैं तो एक टूर लगाने का ये सही मौका और समय है। अभी सर्दियों की शुरुआत है। मौसम के लिहाज से टूर के लिए ये टाइम बढ़िया है। दूसरी तरफ अगर आप कहां घूमने जाएं ये सोच रहे हैं तो हम आपकी थोड़ी मदद कर सकते हैं। दरअसल भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने एक बार फिर से स्पेशल टूर पैकेज का ऐलान किया है। आईआरसीटीसी मुंबई और गुजरात में वडोदरा-अहमदाबाद के बीच विशेष टूर पैकेज की पेशकश शुरू की है।
ये है टूर पैकेज की डिटेल
एक रिपोर्ट के अनुसार ये टूर पैकेज 3 रात / 4 दिन और 4 रात / 5 दिन के होंगे। टूर पर जाने वाले पर्यटकों को अहमदाबाद और वडोदरा के आस-पास ऐतिहासिक, विदेशी और सांस्कृतिक स्थलों के अलावा केवडिया में प्रसिद्ध स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने का मौका मिलेगा। पर्यटकों को तीन या चार सितारा होटलों में ठहराया जाएगा। इसके अलावा आपको दर्शनीय स्थलों के लिए गाड़ी उपलब्ध कराई जाएगी। इस टूर पैकेज के पीछे आईआरसीटीसी का उद्देश्य मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस में यात्री बुकिंग को बढ़ाने का है।
सिर्फ 2 हजार रु आएगा खर्च
फिलहाल इन पैकेजों की कीमत अभी तय नहीं की गई है। हालाँकि संभावना है कि इनकी कीमत 2000 रु प्रति के यात्री के आस-पास होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना महामारी के कारण लगभग सात महीने तक निलंबित रहने के बाद मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से फिर से चलनी शुरू हुई है। चल रही महामारी के कारण तेजस एक्सप्रेस, जिसमें 700 से अधिक सीटें हैं, महामारी से पहले के दिनों के मुकाबले 50 से 80 प्रतिशत की तुलना में केवल 25 से 40 प्रतिशत क्षमता के साथ चल रही है। इसके अलावा आईआरसीटीसी भी सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सुरक्षा नियमों को बनाए रखने के लिए ट्रेन की केवल 60 प्रतिशत सीटें ही ऑफर कर रही है।
कहां-कहां जाने का मौका मिलेगा
बता दें कि इस टूर पैकेज में यात्रा के दौरान आपको लक्ष्मी विलास पैलेस, अक्षरधाम मंदिर और साबरमती रिवरफ्रंट जाने का मौका मिलेगा। आपको गुजरात में साबरमती आश्रम जाने का भी अवसर मिलेगा। ध्यान रहे कि ट्रेन के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। इस बीच, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस का ट्रेन शेड्यूल मार्च 2021 तक चुनिंदा मंगलवारों को रद्द कर दिया गया है।