चारधाम यात्रा के लिए IRCTC ने शुरू की स्पेशनल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल

अगर आप चारधाम की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने शनिवार से स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी है।

अगर आप चारधाम की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने शनिवार से स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी है।

ये ट्रेनें चार धाम बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारकाधीश के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी है। IRCTC ने अब देखो अपना देश चार धाम यात्रा शुरू की है। श्री रामायण यात्रा ट्रेन की सफलता के बाद यह निर्णय लिया गया है।

16 दिन और 15 रात की यात्रा

चार धाम (CHARDHAM YATRA PACKAGE 2021) की यात्रा 18 सितंबर 2021 को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू हो गई है। पूरी यात्रा 16 दिन और 15 रात की होगी और इसमें बद्रीनाथ, नरसिंह मंदिर (जोशीमठ), ऋषिकेश, माना गांव (चीन सीमा के पास), जगन्नाथपुरी, पुरी के गोल्डन बीच, कोणार्क मंदिर की यात्रा भी शामिल है। इसके अलावा धनुषकोडी, रामेश्वरम, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, चंद्रभागा समुद्र तट, बेट द्वारका, द्वारकाधीश और शिवराजपुर समुद्र तट की भी यात्रा कराई जाएगी। इस यात्रा के दौरान यात्री करीब 8500 किमी का सफर तय करेंगे।

स्टेट ऑफ आर्ट डीलक्स AC टूरिस्ट ट्रेन  में दो बेहतर डाइनिंग रेस्टोरेंट, एक मॉडर्न किचन, कोचों में शॉवर क्यूबिकल्स, सेंसर-आधारित वॉशरूम फंक्शन, फुट मसाजर समेत कई सुविधाएं मौजूद हैं। पूरी तरह से एसी ट्रेन दो कोच होंगे 1st एसी और 2nd एसी। ट्रेन में हर कोच के लिए CCTV कैमरों और सुरक्षा गार्ड की सुविधा है।

किराया

IRCTC ने डोमेस्टिक टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल देखो अपना देश  के तहत यह स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन शुरू की है। इसमें सफर के लिए प्रति व्यक्ति 78,585 रुपये किराया है। जिसमें AC ट्रेन में सफर करने के साथ ही डीलक्स होटलों में आवास, पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़कर बाकी सभी जगह पर सारा खाना, यात्रा बीमा और IRCTC सर्विस मैनेजर की सुविधा दी जाएगी।

  • Website Designing