नई दिल्ली, 21 सितम्बर। इंडियन रेलवे एम्प्लाइज फेडरेशन (IREF) द्वारा पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर आक्रोश मार्च निकाला जाएगा।
फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव सर्वजीत सिंह ने रेलवे बोर्ड के महानिदेशक (मानव संसाधन) को इस आशय की सूचना दी है।
इसमें बताया गया है कि भारतीय रेलवे के सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग और एनपीएस/यूपीएस को खत्म करने के लिए भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ और सम्बद्ध सभी यूनियन और एसोसिएशन द्वारा 26 सितंबर को अपने जोन, डिवीजन, शाखाओं के मुख्यालय में शांतिपूर्ण आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। यहां बताना होगा कि फेडरेशन द्वारा पुरानी पेंशन योजना के बहाली की निरंतर मांग की जा रही है।