आयरिश लेखक पॉल लिंच (Irish author Paul Lynch) को 2023 का बुकर पुरस्कार (Booker Prize 2023) दिया गया है। लंदन में एक समारोह में भारतीय मूल की लेखिका चेतना मारू के पहले उपन्यास “वेस्टर्न लेन” को पीछे छोड़ते हुए पॉल लिंच ने अपने उपन्यास ‘पैगंबर सॉन्ग’ के लिए 2023 का बुकर पुरस्कार जीता।
46 वर्षीय लिंच के इस उपन्यास में अधिनायकवाद की चपेट में आए आयरलैंड के बारे में बताया गया है। आयरलैंड के संडे ट्रिब्यून अखबार के मुख्य फिल्म समीक्षक रहे पॉल लिंच, ने कहा कि वह चाहते थे कि पाठक उनके लेखन के गहन यथार्थवाद के साथ अधिनायकवाद को समझें। प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया कि पॉल लिंच बुकर पुरस्कार जीतने वाले पांचवें आयरिश लेखक हैं।