सीरिया में आंतकी गुट इस्लामिक स्टेट का सरगना अबु इब्राहिम अल-हाशमी अल-कुरैशी अमरीकी विशेष बलों की आतंकरोधी कार्रवाई में मारा गया है। यह जानकारी कल रात अमरीकी राष्ट्रपति जो. बाइडेन ने दी।
उत्तर-पश्चिम सीरिया में बुधवार की रात में एक छापे के दौरान अमरीकी सुरक्षाबलों द्वारा घिर जाने के बाद उसने स्वयं को और अपने परिवार के सदस्यों को विस्फोट से उडा दिया।
अबु-इब्राहिम ने 31 अक्तूबर 2019 को उस समय आतंकी गुट की सरगना का पद संभाला था जब क्षेत्र में अमरीकी कार्रवाई के दौरान पूर्व सरगना अबु- बकर अल- बगदादी की मौत हो गयी थी।
करीब 50 अमरीकी विशेष कार्रवाई बल हेलीकॉप्टरों से विद्रोहियों के कब्जे वाले सीरिया में उतरे और आंतकियों के खिलाफ करीब दो घंटे तक कार्रवाई चली।
अमरीकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि इस कार्रवाई में चार नागरिक और पांच लडाके भी मारे गये। दस नागरियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …