इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की विदाई तय हो गयी है. वह लंबे समय से देश के प्रधानमंत्री थे. विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ने आखिरकार नयी सरकार बनाने को लेकर सहमति जाहिर कर दी है. इजराइल का अगला प्रधानमंत्री नेफ्टाली बेनेट बनने जा रहे हैं.
जल्द ही संसद का सत्र बुला कर बहुमत साबित किया जायेगा, जिसके बाद नेफ्टाली बेनेट इजराइल के नये प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे. इस साल मार्च में हुए चुनाव में नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को बहुमत नहीं मिल सका था. चुनाव में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद इजरायली राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन ने नेतन्याहू को सरकार बनाने और 2 जून तक बहुमत साबित करने का आदेश दिया था.
नेफ्टाली बेनेट का प्रधानमंत्री बनना तय
बेंजामिन नेतन्याहू के तमाम प्रयास और जोड़तोड़ के बावजूद लिकुड पार्टी अपने सहयोगियों को साध नहीं सकी. विरोधी नेता येर लेपिड ने ऐलान किया है कि इजराइल की विपक्षी पार्टियों के बीच नयी सरकार बनाने को लेकर सहमति बन गयी है. इस नये गठबंधन में इजराइल की आठ पार्टियां शामिल हैं. लेपिड ने बताया कि सहमति के अनुसार, पहले यामिना पार्टी के प्रमुख नेता नेफ्टाली बेनेट इजराइल के प्रधानमंत्री बनेंगे. उसके दो साल बाद उनकी जगह येश एटिड पार्टी के नेता येर लेपिड खुद यह दायित्व संभालेंगे.
इस्लामी राम पार्टी भी शामिल
बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार के खिलाफ बने इस गठबंधन में इजरायल में अरब समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाली राम पार्टी भी शामिल है. इजराइली मीडिया में इस समझौते पर दस्तखत करते विपक्षी नेताओं की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें येश एटिड, नेफ्टाली बेनेट और राम पार्टी के मंसूर अब्बास दिखाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …