इटली ने यूरो कप फुटबॉल-2020 का खिताब अपने नाम कर लिया है। कल रात फाइनल में इंग्लैंड को पैनेलिटी शूट आउट में तीन-दो से हराकर इटली ने मुकाबला जीत लिया।
इससे पहले 90 मिनट के खेल की समाप्ति पर दोनो ही टीमें एक-एक की बराबरी पर रहीं, जिसके बाद फैसला पैनेलिटी शूट आउट से किया गया। इटली के गोल कीपर गियानलुईगी डोनारूमा पैनेलिटी शूट आउट के नायक के रूप में उभरे।
इससे पहले 1976 में चैकोस्लोवाकिया और पश्चिमी जर्मनी के बीच हुए यूरो कप फाइनल मुकाबले का निर्णय पैनेलिटी शूट आउट से हुआ। जिसमें चैकोस्लोवाकिया ने खिताब जीता था।
इटली की शानदार जीत पर बड़ी संख्या में लोगों ने जश्न मनाया।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …