भगवान श्रीकृष्‍ण का जन्‍मोत्‍सव जन्‍माष्‍टमी, आज पूरे देश में हर्षोल्‍लास के साथ मनाई जा रही है

भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु मन्दिरों में पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर उत्तर-प्रदेश के मथुरा और वृंदावन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

आज पूरे देश में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से जन्माष्टमी मनाई जा रही है। आज ही के दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था।

भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु मन्दिरों में पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर उत्तर-प्रदेश के मथुरा और वृंदावन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर और श्री कृष्ण जन्म मंदिर सहित हजारों मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने जन्माष्टमी पर देशवासियों को बधाई दी

उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। श्री नायडू ने अपने संदेश में कहा है कि जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था जिनकी भगवान विष्णु के आठवें अवतार के रूप में पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि भगवद गीता में भगवान कृष्ण का संदेश सभी मानव जाति के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने और सच्चाई के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि जहां हम जन्माष्टमी को पूरे देश में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मना रहे है वहीं हमें कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए सजग रहने की आवश्यकता है। हमें कोविड मानकों का पालन करते हुए सादगी से इस त्योहार को मनाना चाहिए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जन्माष्टमी देश में शांति, सौहार्द्र और संपन्नता लाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज जन्माष्टमी पर लोगों को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जन्माष्टमी के अवसर पर लोगों को बधाई दी है।

आकाशवाणी के मन की बात कार्यक्रम में श्री मोदी ने कल कहा था कि जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का त्योहार है और लोग नटखट कन्हैया से लेकर कृष्णा के विराट स्वरूप तक भगवान के सभी रूपों से परिचित हैं। उन्होंने कहा कि चाहे कला, सुन्दरता या आकर्षण हो भगवान कृष्ण सर्वत्र है।

  • Website Designing