रांची, 27 मार्च। सोमवार को एचएमएस से सम्बद्ध जनता मजदूर संघ ने बीसीसीएल एवं सीसीएल मुख्यालय के समक्ष सांकेतिक प्रदर्षन किया। इस प्रदर्शन के माध्यम से जेबीसीसीआई की 8वीं बैठक में सहमति बनने के बावजूद 19 फीसदी एमजीबी लागू करने में हो रही देरी को मुद्दा उठाया गया। जनता मजदूर संघ ने कहा इस कारण कोयला मजदूरों में आक्रोश देखा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : सीआईएल प्रबंधन व यूनियन नेताओं की बैठक खत्म, चेयरमैन नहीं हुए सम्मिलित, इस तारीख को होगी जेबीसीसीआई की 9वीं बैठक
बीसीसीएल मुख्यालय के समक्ष हुए प्रदर्शन में जनता मजदूर संघ के केंद्रीय सह क्षेत्रिय सचिव अरविन्द कुमार सिंह, वेल्फेयर बोर्ड सदस्य संजीत सिंह, सेफ़्टी बोर्ड सदस्य संजय सिंह, केंद्रीय सचिव कृष्णा सिंह सहित सुनील साह अमित कुमार दुबे, सचिदानंद तिवारी संयुक्त सचिव, बलवंत सिंह, अवधेश सिंह, खाकी प्रसाद, गौरी शंकर चौहान, घनशयाम गिरी, भीम यादव, राम नारायण सिंह, अवधेश सिंह,द्वारिका रवानी, बिंदेश्वर सिंह, संजय विश्वकर्मा, प्रकाश कुमार, संजय सिंह, दिनेश महतो, राहुल कुमार सिंह, भासो प्रसाद, बिजय कुमार सिंह, राज लाल राम, बैजनाथ रवानी आदि की मौजूदगी रही।
इसे भी पढ़ें : CMOAI ने कहा- कामगारों को 19% MGB देने का विरोध नहीं, लेकिन अफसरों के वेतन के साथ विसंगति न हो
यहां बताना होगा कि इस प्रदर्शन की सूचना जनता मजदूर संघ के महामंत्री एवं जेबीसीसीआई सदस्य सिद्धार्थ गौतम ने बीसीसीएल व सीसीएल प्रबंधन को पहले ही दे थी।