जापान में प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा का सत्‍तारूढ़ गठबंधन संसदीय चुनाव में स्‍पष्‍ट जीत की ओर बढ़ रहा है। जापान की सरकारी प्रसारण संस्‍था एनएचके के मतदान बाद सर्वेक्षण के अनुसार एलडीपी और गठबंधन सहयोगी कोमितो पार्टी 125 में से 73 सीटें जीत सकती है।

पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की नारा में चुनावी भाषण के दौरान गोली मार कर हत्‍या किये जाने के दो दिन बाद जापान में संसदीय चुनाव हुआ। विशलेषकों का अनुमान था कि मतदान प्रतिशत कम रहेगा लेकिन एनएचके ने 2019 की तुलना में अधिक मतदान की संभावना व्यक्त की थी क्योंकि शिंजो आबे की हत्या को लोकतंत्र के लिये चुनौती माना जा रहा है।

चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री किशिदा को संविधान की धारा-9 में संशोधन का अवसर मिलेगा, जिसके अनुसार देश में कभी भी स्‍थल, समुद्री और वायु सेना नहीं रखे जाने का प्रावधान है। पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे हमेशा इस प्रावधान में संशोधन के पक्ष में रहे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing