जापान में योशीहिदे सुगा ने देश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। कोविड-19 के सरकारी प्रबंधन को लेकर लोगों में व्याप्त अक्रोश के बाद सुगा को पद से हटना पड़ रहा है।
उन्होंने कल घोषणा की कि वे सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता पद के लिए इस महीने होने वाले चुनाव में भाग नहीं लेंगे। इस चुनाव का विजेता ही इस साल होने वाले आम चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करेगा।
आम चुनाव इस वर्ष 30 नवम्बर तक होने हैं। एक साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो एबे के प्रधानमंत्री पद से हट जाने के बाद सुगा जापान के प्रधानमंत्री बने थे।
उन्होंने एक बैठक में कहा कि वे सत्तारूढ़ पार्टी के नेता बने रहने के बजाय कोविड-19 पर अधिक ध्यान देना चाहेंगे।