हैदराबाद, 01 जुलाई। हैदराबाद के होटल ली मेरोडिन में आयोजित कोयला कामगारों के वेतन समझौते के लिए गठित जेबीसीसीआई (JBCCI) की बैठक किसी नतीजे के बगैर खत्म हो गई। यूनियन आंदोलन की रणनीति बनाने में जुट गया है।
इसे भी पढ़ें : Job Alert : कोल इंडिया लिमिटेड में फिर निकली मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती, देखें विवरण :
11 बजे प्रारंभ हुई बैठक करीब दो घण्टे ही चली। कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन ने पिछली बैठक की तरह तीन फीसदी मिनिमम गारंटेड बेनिफिट (MGB) का प्रस्ताव रखा। यूनियन ने इसे खारिज कर दिया।
प्रबंधन ने यूनियन ने से पूछा कि वे कितना एमजीबी चाहते हैं। यूनियन ने चार्टर ऑफड डिमांड में रखी गई मांग से कम कर 47 फीसदी एमजीबी देने की बात कही। इस पर प्रबंधन ने कहा कि 3 और 47 में बहुत अंतर है। कम करेंगे तो आगे बढेंगे।
यूनियन ने कहा कि पहले प्रबंधन 3 फीसदी से आगे बढ़े। इस पर प्रबंधन ने इनकार कर दिया। लिहाजा बैठक बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई।
इसे भी पढ़ें : NCWA : दो वेज ऐसे जिन पर 7 माह में लग गई थी मुहर, इन 3 समझौतों में 4 साल से ज्यादा का लगा वक्त, 11वें में कितना समय?
जेबीसीसीआई सदस्य सुधीर घुरडे ने बताया कि अब आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। चारों यूनियन बैठक करने जा रही है। इसमें आगे क्या कदम उठाना है यह तय किया जाएगा।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …