नई दिल्ली, 15 नवम्बर। नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट – XI के लिए गठित जेबीसीसीआई की द्वितीय बैठक नई दिल्ली स्थित सम्राट होटल में दोपहर तीन बजे शुरू होगी। चारां यूनियन और जेबीसीसीआई के सभी सदस्य दिल्ली पहुंच चुके हैं। सीआईएल और अनुषांगिक कंपनियों के लगभग अधिकारियों का भी दिल्ली आगमन हो गया है।
इसे भी पढ़ें : एनटीपीसी के निदेशक प्रचालन रमेश बाबू ने कोरबा संयंत्र का लिया जायजा, सुरक्षा शुभंकर ’कवच’ का किया उद्घाटन
जेबीसीसीआई की बैठक के पहले यूनियन के लोग रणनीति तैयार करने आपसी चर्चा करेंगे। जेबीसीसीआई बैठक की अध्यक्षता सीआईएल चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल करेंगे। यह बैठक तीन बजे शुरू होकर रात तक चल सकती है। यूनियन ने चार्टर ऑफ डिमांड पहले ही सौंप रखा है। इसमें 50 फीसदी वेतन वृद्धि की प्रमुख मांग है। इसके पहले 17 जुलाई को हुई बैठक में वेतन समझौते को लेकर किसी प्रकार की कोई चर्चा नहीं सकी थी।
बैठक में बगैर मोबाइल मिलेगा प्रवेश
बताया जा रहा है कि जेबीसीसीआई की बैठक में यूनियन के लोगों और अधिकारियों को मोबाइल ले जाने की मनाही रहेगी। दरअसल सोशल मीडिया के जरिए मीटिंग के हर पल की जानकारी बाहर आने लगती है। इसको देखते हुए बैठक में मोबाइल ले जाने पर पाबंदी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें : छग राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी निर्धारित टारगेट से पीछे चल रही, मड़वा संयंत्र बिगाड़ रहा कंपनी की सूरत
आज इंटक मामले की भी सुनवाई
कोलकाता हाईकोर्ट में आज इंडियन माइन वर्कर्स फेडरेशन (इंटक) द्वारा डिवीजन बेंच में दायर मैट की सुनवाई होगी। इसमें इंटक ने केन्द्र सरकार, कानून एवं न्याय मंत्रालय, सीआईएल चेयरमैन, सभी अनुषांगिक कंपनियों के सीएमडी, बीएमएस एवं एचएमएस के अध्यक्ष, सीटू व एटक महासचिव को वादी बनाया है। इसके पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने इंटक को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था। 11 नवम्बर को दिल्ली हाईकोर्ट ने भी ऐसा ही किया था। यहां बताना होगा कि इंटक को जेबीसीसीआई से बाहर रखा गया है। इसको लेकर इंटक द्वारा कोर्ट की शरण ली गई है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …