कोलकाता (IP News). नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- 11 को अंतिम रूप देने के लिए गठित जेबीसीसीआई की पहली बैठक अब से कुछ ही देर में यानी 11 बजे शुरू होने जा रही है।
कोलकाता स्थित सीआईएल मुख्यालय में होने जा रही इस बैठक में शामिल होने के लिए यूनियन के लगभग सभी मुख्य एवं वैकल्पिक सदस्यों ने कल ही कोलकाता में अपनी उपस्थिति दे दी थी। अनुषांगिक कंपनियों के अधिकारीगण भी कोलकाता पहुंच चुके हैं।
चारों यूनियन एचएमएस, बीएमएस, सीटू, एटक ने पहले ही संयुक्त रूप से चार्टर ऑफ डिमांड सीआईएल प्रबंधन को सौंप रखा है। देखना होगा कि आज की बैठक में स्वागत- सत्कार के अलावा वेतन समझौते को लेकर बात कहां तक पहुंचती है। क्योंकि एक बैठक में वेतन समझौता तय नहीं होगा। जेबीसीसीआई की और भी कई बैठकें होंगी।
यहां बताना होगा कि नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- 10 की अवधि 30 जून को खत्म हो चुकी है। ढाई लाख से ज्यादा कोयला कामागारों की नजर आज की बैठक पर रहेगी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …