CIL Head Office
CIL Head Office

नई दिल्ली, 30 जून। कोयला कामगारों के वेतन समझौते के लिए गठित जेबीसीसीआई की 5वीं बैठक में सम्मिलित होने यूनियन नेताओं एवं सीआईएल के संबंधित अफसरों का हैदराबाद पहुंचना शुरू हो गया है। यह बैठक एक जुलाई को 11 बजे से होनी है।

यहां बताना होगा कि जेबीसीसीआई की अब तक चार बैठकें हो चुकी हैं। इन बैठकों में मिनिमम गारंटी बेनिफिट (एमजीबी) को लेकर बात आगे नहीं बढ़ सकी। जेबीसीसीआई की पहली बैठक 17 जुलाई, 2021 को हुई थी। द्वितीय बैठक 15 नवम्बर और तृतीय, चौथी बैठक क्रमशः 16 फरवरी, 22 अप्रेल, 2022 को हुई थी।

इसे भी पढ़ें : NCWA : दो वेज ऐसे जिन पर 7 माह में लग गई थी मुहर, इन 3 समझौतों में 4 साल से ज्यादा का लगा वक्त, 11वें में कितना समय?

5वीं बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में एमजीबी को लेकर बातचीत की ठोस शुरुआत हो सकती है। जेबीसीसीआई सदस्य प्रबंधन एमजीबी को लेकर नया क्या ऑफर लेकर आता है, इसे देखेंगे।

इसके पहले सीआईएल प्रबंधन ने महज तीन फीसदी एमजीबी का प्रस्ताव दिया था। इसको लेकर यूनियन ने खासी नाराजगी जताई थी। प्रबंधन से साफ कहा गया था कि वो इस तरह मजाक न करे और नया प्रस्ताव लाए। यूनियन द्वारा संयुक्त रूप से सौंपे गए चार्टर ऑफ डिमांड में 50 फीसदी एमजीबी की मांग रखी गई है।

इसे भी पढ़ें : CCL : एक बिलियन टन कोयला उत्पादन हासिल करने की चुनौतियों पर आयोजित हुई वर्कशॉप

5वीं बैठक में यूनियन कोल इंडिया लिमिटेड की वित्तीय वर्ष 2021- 22 की बैलेंस शीट के हिसाब से भी बात करेगा। सीआईएल के बेहतर वित्तीय नतीजे आए हैं। उत्पादन का ग्राफ भी बेहतर है। कंपनी को 2021-22 में 17 हजार 378 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। इसमें 36.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2022 के दौरान कोल इंडिया का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 22 फीसदी बढ़कर 1,09,714 करोड़ रुपए रहा है।

इधर, कोयला कामगारों को एक जुलाई को होने जा रही बैठक का इंतजार रहेगा।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing