नई दिल्ली, 14 नवम्बर। मंगलवार को नई दिल्ली में कोल इंडिया की जेबीसीसीआई- XI की मानकीकरण कमेटी (JBCCI- XI Standardization Committee meeting) की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन ने की। बैठक में सीआईएल प्रबंधन एवं यूनियन प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
यूनियन से छह प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए। इनमें बीएमएस से सुधीर घुरडे, मजरूल हक अंसारी, एचएमएस से नाथूलाल पांडेय, शिवकांत पांडेय, एटक से रामेन्द्र कुमार, सीटू से डीडी रामनंदन सम्मिलित थे।
बैठक में लिए गए निर्णय :
- ठेका मजदूरों को एचपीसी/ मिनिमम वेजेस और पीएलआर/बोनस देने संबंधी मांग पर प्रबंधन द्वारा 17 अक्टूबर, 2023 को सीएमडी बैठक में चर्चा कर कमेटी का गठन कर लिया गया है। कमेटी अपनी रिपोर्ट इसी साल दिसम्बर को देगी।
- टेक्निकल सब कमेटी का गठन किया गया। इसमें कैडर स्कीम संबंधी सभी आवश्यक प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा कर मानकीकरण समिति बैठक में मजदूर हित में निर्णय लिए जाएंगे।
- ठेका मजदूर के एचपीसी वेजेस मॉनिटरिंग करने हेतु सब कमेटी का गठन किया।
- जेबीसीसीई- XI समझौते के अनुसार सभी एलाउंस (पितृत्व अवकाश, सामाजिक सुरक्षा, भारत भ्रमण, स्टडी लीव, विकलांग कर्मचारी का वाहन भत्ता, आवास भत्ता, लीव, पेड हॉलीडे इत्यादि लागू करने हेतु एक सप्ताह के भीतर आईआई जारी किया जाएगा।
- सेवानिवृत्त कर्मचारी का बकाया एरियर्स तथा सालाना बोनस का भुगतान जल्द किया जाएगा।
- OT सीलिंग 58,775 रुपए किया गया है।
- सीपीआरएमएस (एनई) बीमारी इलाज के हेतु पूर्व की भांति 25000 $ 25000 पती- पत्नी के प्रति वर्ष भुगतान हेतु जल्द ही कार्यालय आदेश जारी किया जाएगा।
- आश्रित रोजगार हेतु ज्वाइंट कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसमें श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी सम्मिलित किया जाएगा।
- सरप्लस आवास सेवानिवृत्त कामगार/ ठेका मजदूर को आवंटित करने हेतु ज्वाइंट कमेटी का गठन कर जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
- अगली बैठक में अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
- मानकीकरण समिति में सभी श्रमिक संगठनों के एक- एक प्रतिनिधि वैकल्पिक सदस्य के रूप में अगली बैठक में भाग लेंगे। इस पर भी सहमति बनी।
- CPRMS – NE (Modified) के संबंध में भी ज्वाइंट कमेटी में सभी श्रमिक संगठनों से एक-एक प्रतिनिधि होंगे।