रांची (IP News). सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सी.सी.एल.) की महत्वाकांक्षी योजना ‘सीसीएल के लाल’ इस वर्ष नई ऊंचाईयां छुते हुये बैच के रिकार्ड 7 बच्चे प्रतिष्ठित जेईई एडवांस क्वालिफाई कर आईआईटी के लिए चयनित हुये। सिद्धांत शेखर जेईई एडवांस में 4946 रैंक (OBC-821) के साथ अपने बैच में टॉप किया है। बिट्टू कुमार को एससी रैंक 425 मिली है जबकि इन्हौने जेनरल में भी क्वालीफाई किया है।
बिक्की कुमार नायक ( ST रैंक 132) के साथ अन्य 4 और छात्रों ने जेईई एडवांस में अपना परचम लहराया। अतिसाधारण परिवार के इन बच्चों ने आईआईटी क्वालीफाई कर अपने परिवार, शिक्षकों व सीसीएल को गौरान्वित किया है। साथ ही इन बच्चों ने पूरे प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। ज्ञातव्य हो कि इस बैच में 16 सीसीएल के लाल थे जिसमे सभी बच्चों ने JEE Main क्वालीफाई किया था और फिर उसमे से सात ने एडवांस भी पास किया।
सीसीएल के सीएमडी पी.एम. प्रसाद ने जेईई एडवांस क्वालीफाई कर आईआईटी में चयन होने पर सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उन्हें सफल करियर के लिए शुभकामनाएं दी। श्री प्रसाद ने इस बैच के रिकार्ड प्रदर्शन के लिए कंपनी के आईआईटीयन फैक्लटी टीम को भी शुभकामनाएं दी और कहा कि आप समाज के उन बच्चों के सपनों को पंख दे रहे हैं जिन्होंने शायद इसके बारे में कभी सोचा भी नहीं होगा।
निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन ने सभी बच्चों को इस अप्रतिम सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सीसीएल सीएसआर के अंतर्गत क्रियान्वित यह योजना साल दर साल नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इस सराहनीय परिणाम के लिए मैं पूरी टीम विशेषकर सीएसआर विभाग और आईआईटीएन फैक्लटी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हॅू। इन बच्चों ने आज अपनी मेहनत और लगन से सीसीएल के साथ-साथ अपने माता-पिता, राज्य एवं देश का नाम रौशन किया है।
इन बच्चों को सीसीएल में कार्यरत #IITian अधिकारी सर्वश्री जितेन्द्र कुमार, नमन श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, अनुभव खरे, देव प्रकाश सिंह एवं ओम प्रकाश ने इस वर्ष के सफलतम परिणाम के लिए बच्चों को बधाई दी और सीएमडी सीसीएल व प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया।
ज्ञातव्य हो कि सीसीएल की महत्वाकांक्षी योजना ‘सीसीएल के लाल’ एवं ‘सीसीएल की लाडली’ में राज्य के 10वीं पास बच्चों को 11वीं और 12वीं कक्षा के साथ-साथ नि:शुल्क आईआईटी जेईई व अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है। इन बच्चों को सीसीएल में कार्यरत आईआईटीयन अधिकारी स्वत: इन बच्चों कोचिंग देते हैं। साथ ही इस योजना के अंतर्गत रांची में नि:शुल्क रहने, खाने, स्कूली शिक्षा, शैक्षणिक सुविधाएं भी दी जाती है।
इस योजना के कार्यान्वयन में सीएसआर विभाग के महाप्रबंधक (सीएसआर) ए.के. सिंह, मुख्य प्रबंधक, श्रीमती निकिता भदानी, केयरटेकर एवं विभिन्न कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है।