कोरबा (IP News). जिला प्रशासन, कोरबा द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय की निगरानी में संचालित अग्रगमन अध्ययन सह विशेष कोचिंग सेंटर के दो छात्र जेईई एडवांस क्वालिफाई कर आईआईटी के लिए चयनित हुए हैं। हर्ष अहिरवार ने 1304 (एससी) हासिल किया है। कल्पना कुमारी को 1404 रैंक (एसटी) मिली है। हर्ष शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जमनीपाली कोरबा के छात्र है। जबकि कल्पना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ग्राम पंचायत चैतमा की छात्रा हैं। बीते वर्ष एक छात्र का आईआईटी के लिए चयन हुआ था। इस साल यह संख्या दो हो गई है।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार ने सफल होने वाले छात्रों को बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि अग्रगमन में कॅरियर पाइंट के फैकल्टी द्वारा सेवाएं दी जाती है। अग्रगमन में छात्रों के लिए कोचिंग की व्यवस्था निशुल्क होती है। छात्रों को निशुल्क आवास व भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है। प्रत्येक वर्ष जिला स्तर पर अग्रगमन में प्रवेश के लिए परीक्षा ली जाती है। श्री पांडेय ने बताया कि कोचिंग कक्षाओं की निरंतर निगरानी की जाती है। प्रशासनिक अधिकारियों और विशेषज्ञों द्वारा समय- समय पर मार्गदर्शन किया जाता है।