नई दिल्ली। जेईई मेन्स या संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Mains Exam) सितंबर सत्र का रिजल्ट (JEE Mains Result 2020) 11 सितंबर को घोषित किए जाएंगे. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाएं आज यानी 06 सितंबर 2020 को समाप्त होंगी. परीक्षाएं 01 सितंबर, 2020 को शुरू हुई थीं. जेईई मेन्स की परीक्षा (JEE Mains Exam) सुबह और दोपहर दो पालियों में आयोजित किया गया था.

जेईई मेन्स (JEE Mains) के लिए इस साल पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या 8,58,273 है. उम्मीदवार आवश्यक विवरण, जैसे जन्म तिथि, रोल नंबर आदि दर्ज करके अपना रिजल्ट (JEE Mains Result 2020) चेक कर सकते हैं. जेईई मेन्स (JEE Mains) परीक्षा पास करने वाले छात्रों को जेईई एडवांस्ड 2020 (JEE Advanced 2020) के लिए उपस्थित होने के लिए योग्य माना जाएगा. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड (JEE Advanced 2020) सितंबर के अंत में आयोजित की जाएगी.

जेईई एडवांस (JEE Advanced 2020) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होगी और 16 सितंबर (शाम 5 बजे) तक समाप्त होगी. आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर है. JEE एडवांस्ड 2020 (JEE Advanced 2020) का एडमिट कार्ड (JEE Advanced 2020) 21 सितंबर को जारी किए जाएंगे. जेईई एडवांस (JEE Advanced 2020) परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

JEE Mains Result 2020 ऐसे करें डाउनलोड

JEE Mains 2020 पोर्टल पर जाएं या ntaresults.nic.in पर जाएं.
‘रिजल्ट देखें / स्कोर कार्ड’ पर क्लिक करें.
अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
रिजल्ट आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखेगा.
रिजल्ट डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए रखें.

 

 

  • Website Designing