नई दिल्ली (IP News). कोयला खनन के एवज में झारखण्ड को सबसे अधिक 18,286.25 करोड़ रुपए राजशुल्क (रॉयल्टी) के रूप में प्रदान किया गया है। झारखण्ड में कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषांगिक कपंनी बीसीसीएल एवं सीसीएल की कोयला खदानें स्थित हैं।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया में अफसर बनने का मौका, मैनेजमेंट ट्रेनी के 588 पदों के लिए जारी हुआ विज्ञापन

सोमवार को राज्यसभा में कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने वित्तीय वर्ष 2015- 16 से 2019-20 तथा 2020-21 (अप्रेल-दिसंबर 2020) तक राज्यों को कोयला खनन से प्रदान किए गए राजशुल्क की जानकारी दी।

देखें राज्यवार प्रदान की गई रॉयल्टी (राशि करोड़ में) :

  • झारखण्ड – 18,286.25
  • छत्तीसगढ़ – 12,694.29
  • मध्यप्रदेश – 11,429.69
  • ओडिसा – 10,447.96
  • तेलंगाना – 9,255.76
  • महाराष्ट्र – 5,810.99
  • उत्तर प्रदेश – 2,018.38
  • मेघालय – 503.82
  • असम – 184.12
  • पश्चिम बंगाल – 98.25

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …