झारखंड की पहले कमर्शियल कोल ब्लॉक से उत्पादन शुरू हो गया है। पलामू जिले के राजहरा नॉर्थ कोल ब्लॉक (Rajhara north coal block) का उद्घाटन राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने किया। राजहरा नार्थ कोल माइंस फेयर माइन कार्बन प्राइवेट लिमिटेड को आबंटित है।
आंबटन शर्त के अनुसार सितंबर 2025 से उत्पादन शुरू किया जाना, लेकिन कंपनी ने इसके पहल ही उत्पादन शुरू कर दिया है। राजहरा नॉर्ट कोल प्रोजेक्ट में 22 लाख मीट्रिक टन कोयला का भंडार है। ब्लॉक 30 वर्षों के लिए फेयर माइन कार्बन प्राइवेट लिमिटेड (Fairmine Carbons Private Limited) को आंबटित है।
कोल प्रोजेक्ट के शुरू होने से इलाके के करीब 500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा, जबकि अप्रत्यक्ष तौर पर सैकड़ों लोग जुड़ेंगे। कोल प्रोजेक्ट से राज्य सरकार को करीब 100 करोड़ का राजस्व मिलने वाला है।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि यह इलाके में बदलाव के लिए बेहतर है। राज्य सरकार पलामू के इलाके में बंद माइंस को चालू करने के लिए भी पहल करेगी और खनन विभाग को मौके पर लाएगी।
उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 5- 5 कोल माइंस है, लेकिन एक ही से उत्पादन शुरू हुआ है। वित्त मंत्री ने उम्मीद जताई कि जल्द ही सभी जगह से उत्पादन को शुरू किया जाएगा।