जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपीएल) को अपनी थर्मल पावर इकाई जिंदल पावर (जेपीएल) के लिए वर्ल्डवन से संशोधित बोली मिली है। अपना कर्ज घटाने के लिए कंपनी जिंदल पावर को अलग कर रही है।
अप्रैल में जेएसपीएल ने जेपीएल की 96.42 फीसदी हिस्सेदारी का विनिवेश वर्ल्डवन को 3,015 करोड़ रुपये में किया था। वर्ल्डवन प्राइवेट लिमिटेड निजी कंपनी है, जिसका स्वामित्व प्रवर्तक समूह के पास है, जो विभिन्न सूचीबद्ध व असूचीबद्ध फर्मों में निवेश का प्रबंधन करता है।
हालांकि कई निवेशकों व शेयरधारकों की इस प्रतिक्रिया के बाद कि सौदे की कीमत उम्मीद से कम है, जेएसपीएल ने संशोधित बोली की मांग की। जेएसपीएल ने सूचित किया कि उसने संशोधित बोली के लिए बातचीत की और वर्ल्डवन निवेशक समुदाय की तरफ से कंपनी को मिली प्रतिक्रिया पर ध्यान देते हुए बोली संशोधित की है।
बयान में कहा गया है, जेपीएल के सभी इक्विटी शेयर व भुनाए जाने वाले तरजीही शेयरों की खरीद वर्ल्डवन करीब 7,401 करोड़ रुपये करेगी। जेएसपीएल ने कहा कि बोली की कुल रकम में से 3,015 करोड़ रुपये का भुगतान नकद होगा। बाकी का भुगतान इंटर कॉरपोरेट जमाओं और जेपीएल की तरफ से जेएसपीएल को दिए गए कर्ज से जुड़ी देनदारी आदि के अधिग्रहण के जरिये होगा।
कंपनी ने कहा, संशोधित बोली अब स्पष्ट है जहां विनिवेश के बाद जेएसपीएल व जेपीएल के बीच किसी तरह का वित्तीय जुड़ाव जारी नहीं रहेगा। जेएसपीएल के निवेशकों ने अपने प्रतिक्रिया में अन्य बातों के अलावा इस अहम बात को भी रखा था, जिसका समाधान निकाल लिया गया है।
जेपीएल के पास कोयला से संचालित दो संयंत्र रायगढ़ व तमनार में है, जिसकी कुल क्षमता 3400 मेगावॉट है। जेपीएल ने पहले इस इकाई की बिक्री जेएसडब्ल्यू एनर्जी को करने की कोशिश की थी लेकिन सौदा नहीं हो पाया।
जेएसपीएल ने हालांकि कहा कि कंपनी ने वर्ल्डवन के बराबर वाला प्रस्ताव आमंत्रित किया है। बयान में कहा गया है, जेएसपीएल ने वैश्विक स्तर पर अतिरिक्त पारदर्शी बोली प्रक्रिया की भी घोषणा की है ताकि यह पता चल पाए कि क्या कंपनी वर्ल्डवन की संशोधित पेशकश से ज्यादा हासिल कर सकती है या नहीं।