नई द‍िल्‍ली: तेज इंटरनेट के साथ ज्यादा डाटा की डिमांड बढ़ी है। ऐसे में कई कंपनियों ने अपने नए ब्रॉडबैंड प्लान का ऐलान किया है। टेलिकॉम कंपनियां कम कीमत में ही ब्रॉडबैंड प्लान्स में डेटा और वॉइस कॉल जैसी बेसिक सुव‍िधा भी देती है। बाजार में कई प्‍लान है जो हाई-स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान उपलब्ध कराते हैं।

इसी कारण ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स के बीच कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है। इसी बीच सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने बीते कल अपने कुछ नए फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स को भी लॉन्च कर दिया है। इन प्लान्स के साथ बीएसएनएल की कोशिश है कि वह एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर और रिलायंस ज‍ियोफाइबर को कड़ी टक्कर दे सके। वहीं यूजर्स भी कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट ऑफर की तलाश करते है। तो चलि‍ए हम आपको एयरटेल, जि‍यो और बीएसएनएल सर्विस प्रोवाइडर्स के बेस्ट बेनिफिट वाले सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में बता दें, जानकारी दें कि ये प्लान फ्री कॉलिंग और 3300GB डेटा के साथ आते हैं।

जियो फाइबर का 399 रुपये वाला प्लान

जियो का यह प्लान कुछ हफ्ते पहले ही लॉन्च हुआ है। ब्रोंज नाम के इस प्लान में बीएसएनएल वाले प्लान की तरह ही 30Mbps की डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड मिलती है। प्लान में यूजर्स को कुल 3.3TB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इस प्लान की स्पीड 1Mbps हो जाती है। कंपनी यूजर्स से 1000 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ड भी लेती है।

एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर का 499 रुपये वाल प्लान

एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के इस प्लान का नाम अनलिमिटेड है। इस प्लान में ही 3.3टीवी डेटा ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, एयरटेल का यह प्लान 40Mbps की अपलोडिंग और डाउनलोडिंग स्पीड के साथ आता है। प्लान की खासियत है कि इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ कई ओटीटी सर्विस का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। कंपनी अपने यूजर्स 1000 रुपये रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज के तौर पर ले रही है। हालांकि, अगर इस प्लान को यूजर 3, 6 या 12 महीने के लिए सब्सक्राइब कराते हैं, तो उन्हें कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं देना होगा।

बीएसएनएल का 449 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल के इस प्लान का नाम फाइबर बेस‍िक है। इस प्लान में कंपनी 30Mbps की डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड के साथ 3.3टीवी (3300जीबी) डेटा ऑफर कर रही है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड घट कर 2Mbps हो जाती है। प्लान की एक और खास बात है कि इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट भी मिलता है। इस सर्विस के लिए यूजर्स को 500 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा।

बीएसएनएल ने लॉन्च किए 4 नए प्लान

बीएसएनएल 4 नए ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आई है। ये चारों प्लान 449 रुपए, 799 रुपए, 999 रुपए और 1,499 रुपए के हैं। इन सभी प्लान्स में यूजर को कॉलिंग और हाई स्पीड डाटा मिलेगा। इन प्लान्स का फायदा ग्राहक 1 अक्टूबर से ले सकेंगे। ये सभी नए ब्रॉडबैंड प्लान 1 अक्टूबर से 90 दिनों तक वैध रहेंगे, जिसके बाद कंपनी इन्हें अपने प्लेटफॉर्म से हटा सकती है। ये प्लान बीएसएनएल ने प्रमोशनल बेसिस पर लॉन्च किए हैं।

449 रुपए का प्लान फाइबर बेसिक नाम के इस प्लान में आपको 30Mbps की स्पीड के साथ 3300जीबी डाटा मिलेगा। अगर यूजर समय से पहले अपने डाटा को खत्म कर देते हैं तो उनके इंटरनेट की स्पीड कम होकर 2Mbpsकर दी जाएगी। इसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।

799 रुपए वाला प्लान फाइबर वैल्यू प्लान में यूजर को 100Mbps की स्पीड के साथ 3300जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान को सिर्फ एक महीने के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है। इस प्लान के तहत यूजर को अनलिमिटेड लैंडलाइन से कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी।

999 रुपए वाला प्लान फाइबर प्रीमियम नाम के इस प्लान में यूजर को 200Mbps की स्पीड के साथ 3300जीबी मिलता है। समय से पहले डाटा खत्म कर देते हैं तो उनकी स्पीड को कम करके 2Mbps कर दिया जाएगा। इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा दी जाएगी।

1499 रुपए वाला प्लान फाइबर अल्ट्रा नाम के इस प्लान में यूजर्स को 300Mbps की स्पीड के साथ 400जीबी डाटा मिलता है। समय से पहले डाटा खत्म कर देते हैं तो उनकी स्पीड को कम करके 2Mbps कर दिया जाएगा।इस के साथ यूजर अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स भी इस प्लान में मिलते हैं।

 

 

  • Website Designing