नई दिल्ली: रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (जियो) ने आज JioTrue5G नेटवर्क पर चलने वाली वाई-फाई सेवाओं को लॉन्च किया. शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, कमर्शियल हब जैसे स्थान जहां लोगों का जमावड़ा अधिक होता है वहां यह सर्विस दी जाएगी. JioTrue5G पावर्ड वाई फाई की शुरुआत आज राजस्थान के पवित्र शहर नाथद्वारा से की गई.
इसे भी पढ़ें : Jio ने मार्केट में उतारा सबसे सस्ता, हल्का और स्टाइलिश Laptop
जियो यूजर्स को यह नई वाई-फाई सर्विस, जियो वेलकम ऑफर अवधि के दौरान मुफ्त में मिलेगी. दूसरा नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले भी जियो 5जी पावर्ड वाई फाई का सीमित इस्तेमाल कर सकेंगे. पर अगर वे जियो 5जी पावर्ड वाई फाई की फुल सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं तो उन्हें जियो का ग्राहक बनना होगा. दिलचस्प यह है कि जियो टू 5जी वाई फाई से जुड़ने के लिए यह जरूरी नही कि ग्राहक के पास 5जी हैंडसेट हो. वह 4जी हैंडसेंट से भी इस सर्विस से जुड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले का शुभारंभ किया, 75 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया
JioTrue5G पावर्ड सर्विस के साथ ही नाथद्वारा और चेन्नई में जियो की टू 5जी सर्विस भी शुरू हो गई हैं. हाल ही में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में भी 5जी सर्विस लॉन्च की गई थी. जल्द ही दूसरे शहरों में भी जियो 5जी सर्विस शुरू हो सके और टू 5जी हैंडसेट की उपलब्धता बढ़े इसके टू लिए जियो की टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं.
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …