स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) कई पदों पर हायरिंग कर रहा है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर स्पेशल कैडर ऑफिसर के लिए वैकेंसी जारी की है। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। SBI ने ट्वीट करके बताया है कि वह कई पदों पर भर्ती कर रहा है।
इन पदों के लिए वैकेंसी
डिप्टी मैनेजर सिक्योरिटी: 28 posts
मैनेजर (रिटेल प्रोडक्ट्स): 5 posts
डाटा ट्रेनर: 1 post
डाटा ट्रांसलेटर: 1 post
सीनियर कंसल्टेंट एनालिस्ट: 1 post
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एंटरप्राइज एंड टेक्नोलॉजी आर्किटेक्चर): 1 post
डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर: 1 post
डिप्टी मैनेजर (डाटा साइंटिस्ट): 11 posts
मैनेजर (डाटा साइंटिस्ट): 11 posts
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम ऑफिसर): 5 posts
रिस्क स्पेशलिस्ट- सेक्टर (स्केल-III): 5 posts
रिस्क स्पेशलिस्ट- सेक्टर (स्केल-II): 5 posts
पोर्टफोलियो मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट (स्केल-II): 3 posts
रिस्क स्पेशलिस्ट-क्रेडिट (स्केल-III): 2 posts
रिस्क स्पेशलिस्ट- क्रेडिट (स्केल-II): 2 posts
रिस्क स्पेशलिस्ट- एंटरप्राइज (स्केल-II): 1 post
रिस्क स्पेशलिस्ट- IND AS (स्केल-III): 4 posts
इन पदों पर हायरिंग रेगुलर है जबकि डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट पर होगी।
कैसे अप्लाई करें
SBI की वेबसाइट पर क्लिक करें।
करियर के लिंक पर क्लिक करें।
लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन में जाकर उस एडवर्टिजमेंट पर क्लिक करें जिसके लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं।
इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
अब आप न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
अगर आप पहले रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं तो लॉगइन पर क्लिक करें।
लॉगइन करने के बाद आप पूरी जानकारी भरकर अपना एप्लिशकेशन सबमिट कर सकते हैं।
कितनी लगेगी फीस?
जनरल, EWS और OBC कैंडिडेट के लिए 750 रुपए फीस लगेगी।
SC/ST/PWD कैंडिडेट के लिए कोई फीस नहीं है।
Looking for a job that would give your career a turning point? Here’s one. To apply, visit: https://t.co/TrhGH8gIpp#JoinSBIFamily #SBI #StateBankOfIndia pic.twitter.com/Uj1QxNSLhl
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 28, 2020
The best chapter in your career is about to begin. SBI is hiring for multiple positions.
To apply, visit: https://t.co/TrhGH8gIpp#JoinSBIFamily #SBI #StateBankOfIndia pic.twitter.com/ajudxItTSU— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 28, 2020