नई दिल्ली (IP News). देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी में युवा डिप्लोमा इंजीनियर्स के पास नौकरी का शानदार अवसर है। नियुक्तियां डिप्लामा प्रशिक्षु के तौर पर होंगी। एनटीपीसी को कोल माइनिंग प्रोजेक्टस में 70 की संख्या में डिप्लोमा इंजीनियर्स की आवश्यकता है। ये माइनिंग प्रोजेक्ट्स झारखण्ड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित हैे।

किस ट्रेड में कितने पदों पर होगी नियुक्ति:

  • माइनिंग – 40
  • मैकेनिकल – 12
  • इलेक्टिकल – 10
  • माइन सर्वे – 8

चयनित अभ्यर्थियों को स्टाइपेंड व प्रशिक्षण बाद नियुक्ति

  • स्टाइपेंन – 24,000 प्रतिमाह
  • नियुक्ति – W 7 ग्रेड 24,000 के बेसिक वेतन पर समावेशित किया जाएगा

आनलाइन आवेदन पंजीयन

  • प्रारंभ – 23 नवम्बर से हो चुका है
  • अंतिम तिथि – 12 दिसम्बर, 2020

शेष विवरण के लिए पीडीएफ फाइल देखें:

NTPC Appointment ad hindi

NTPC Appointment ad

यहां Click करें: https://www.ntpccareers.net/

  • Website Designing