भारत की खेल प्रतिभाओं के निखारने वाले भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India) ने एन्थ्रोपोमेट्रिक की 25 पोस्ट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है.

एन्थ्रोपोमेट्रिक (Anthropometrist) की पोस्ट के लिए अप्लाई करने और इस बारे में जानकारी हासिल करने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट www.sportsauthorityofindia.nic.in पर विजिट किया जा सकता है.

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
एन्थ्रोपोमेट्रिक की पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी यूनिवर्सिटी से फिजिकल एंथ्रोपोलॉजी या ह्यूमन बायोलॉजी में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए. आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है.

चयन प्रक्रिया
एन्थ्रोपोमेट्रिक के पदों पर योग्य उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए योग्यता और अनुभव के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा और फिर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

शॉर्ट लिस्ट करने के लिए 30 नंबरों का आधार बनाया गया है. इनमें 10 नंबर कैंडिडेट्स की शैक्षिक योग्यता, 10 मार्क्स उम्मीदवार के अनुभव और 10 मार्क्स किसी खेल संस्था में कार्य अनुभव के रखे गए हैं.

इन आधार पर शॉर्ट लिस्ट होने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू में भी चयन के आधार के लिए 100 मार्क्स रखे गए हैं. इसका ब्यौरा इस तरह है-

– 30 मार्क्स एंथ्रोपोमेट्री में विशेषज्ञता के लिए
– 30 मार्क्स एंथ्रोपोमेट्री में व्यावहारिक ज्ञान के लिए
– 10 मार्क्स खेल संगठन में काम करने के लिए
– 10 मार्क्स हाल की प्रगति से संबंधित ज्ञान
– 10 मार्क्स सॉफ्ट स्किल के लिए
– 10 मार्क्स खेल विज्ञान में विषयों के ज्ञान के लिए

इतना मिलेगा वेतन
एंथ्रोपोमेट्री के पदों को दो ग्रेड में बांटा गया है. फर्स्ट ग्रेड के  एंथ्रोपोमेट्रिस्ट  (Anthropometrist) के लिए वेतनमान 40,000-60,000 रुपये प्रति माह रखा गया है. दूसरे ग्रेड के एंथ्रोपोमेट्रिस्ट के लिए मासिक वेतन 60000- 80,000 रुपये तय किया गया है. इसमें हर साल 7 परसेंट की वेतन वृद्धि की जाएगी.

भारतीय खेल प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन करने का पूरा तरीका बताया गया है और इसके लिए एक प्रारूप भी दिया गया है. कैंडिडेट्स को इस प्रारूप के मुताबिक आवेदन करना होगा. आवेदन के साथ पासपोर्ट साइट का एक फोटो, जन्मतिथि का सर्टिफिकेट, पहचान पत्र और शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्रों को भी अपलोड करना होगा.

इसके बारे में पूरी जानकारी वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं या फिरभारतीय खेल प्राधिकरणलिंक पर क्लिक करके इसकी पीडीएफ कॉपी देख सकते हैं.

  • Website Designing