टोक्यो ओलंपिक में कमलप्रीत कौर ने डिस्‍कस थ्रो के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अपने पहले ओलिम्पिक में हिस्‍सा ले रहीं कमलप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ने 64 मीटर चक्‍का फेंक कर फाइनल में जगह बनाई।

वहीं, बैडमिंटन में महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पी. वी. सिंधु, शीर्ष वरीयता प्राप्त ताइवान की ताई जू यिंग से हार गई हैं। महिला मुक्केबाजी में पूजा रानी प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं। क्वार्टरफाइनल में चीन की ली छियान ने पूजा रानी को पांच-शून्य से हराया। पुरूष वर्ग में अमित पंघाल कोलंबिया के यूबेरजन रिवास से 1-4 से हारकर पदक की दौड़ से बाहर हो गए।

हॉकी में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3 हरा दिया है। भारत की ओर से वंदना कटारिया ने हैट्रिक लगाते हुए तीन गोल किए। यह ओलिम्पिक में किसी भी भारतीय महिला खिलाड़ी की पहली हैट्रिक है।

वहीं सीमा पुनिया ने 60 दशमलव पांच सात मीटर चक्‍का फेंका और वह छठे स्‍थान पर रहीं। तीरंदाजी में अतानु दास को जापान के ताकाहारू फुरुकावा से प्री क्‍वार्टर फाइनल में 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing