नई दिल्ली, 25 मई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जाने माने अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पार्टी छोड़ दी है। बुधवार को सिब्बल ने समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे।
कपिल सिब्बल ने कहा कि मैंने 16 मई को कांग्रेस पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है। मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के लिए नामांकन भरा है। मैं अखिलेश यादव का आभारी हूं कि उन्होंने मेरा समर्थन किया। मैं आजम ख़ान के प्रति भी आभार प्रकट करता हूं।
कपिल सिब्बल ने कहा कि हम चाहते हैं कि 2024 में ऐसा माहौल बने कि मोदी सरकार की जो खामियां हैं, उसे जनता तक पहुंचाया जा सकें। मैं इसका प्रयास करूंगा। मैं समझता हूं कि जब एक निर्दलीय की आवाज उठेगी तो लोगों को ऐसा लगेगा कि वे किसी पार्टी से नहीं जुड़े हुए हैं। हम विपक्ष में रहकर गठबंधन बनाना चाहते हैं ताकि हम मोदी सरकार का विरोध करें।
कपिल सिब्बल ने कहा कि किसी के साथ 30-31 साल संबंध रहे हों, उनसे संबंध छोड़ना आसान काम नहीं होता। जब तक मैं कांग्रेस में था तो मैं इधर-उधर की टिप्पणियां कर सकता था। अब मैं कांग्रेस में नहीं हूं, मैंने इस्तीफा दे दिया है तो मैं कांग्रेस के बारे में कुछ नहीं कहूंगा।
यहां बताना होगा कि कपिल सिब्बल कांग्रेस हाईकमान खासकर राहुल गांधी पर सवाल उठा चुके हैं। माना जा रहा था कि पार्टी इस दफे षायद ही उन्हें राज्यसभा के लिए भेजे।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …