प्रस्तावित नीलामी सूची में हाथियों के विचरण वाला कोरबा जिले का करतला कोल ब्लॉक

यह नीलामी कोयला खान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015 के 14वें तथा खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 के चौथे चरण के तहत होगी।

नई दिल्ली, 20 जनवरी। कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक खनन नीति के तहत नीलामी के लिए 99 और कोल ब्लॉक की सूची जारी की है।

इसे भी पढ़ें : कोल अफसरों को मिलेगा PRP, सूची व सीआर हुआ तैयार

यह नीलामी कोयला खान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015 के 14वें तथा खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 के चौथे चरण के तहत होगी।

नीलामी के लिए जारी की गई सूची में सर्वाधिक 23 कोयला खदानें ओडिसा राज्य में स्थित हैं। 20 खदानें छत्तीसगढ़, 19 झारखण्ड, 18 मध्यप्रदेश, 9 कोल ब्लॉक महाराष्ट्र में स्थित है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 4, तेलंगाना में 3, आंध्रप्रदेश मं 2 एवं बिहार में एक कोयला खदान स्थित, जिसे नीलामी सूची में सम्मिलित किया गया है।

इसे भी पढ़ें : दिग्गज श्रमिक नेता नाथूलाल पांडेय ने कहा- इस माह हो JBCCI की तृतीय बैठक

छत्तीसगढ़ राज्य की सूची में कोरबा जिले में स्थित करतला कोल ब्लॉक भी है। करतला कोल ब्लॉक क्षेत्र में अंतिम बार बोरहोल का कार्य 31 अक्टूकर, 2021 को किया गया था। इसके बाद इसे नीलामी की सूची में शामिल किया गया है।

दायरे में आएंगे चार गांव, इतना है क्षेत्रफल

करतला कोल ब्लॉक के दायरे में चार गांव करतला, तरफमजाली, गेरांव, टीमनभवना आएंगे। कोल ब्लॉक का क्षेत्रफल 21.3 वर्ग किलामीटर का है। इसका 40 फीसदी भूभाग वन क्षेत्र है। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार यहां 1050 मिलियन टन कोयला भंडार है।

इसे भी पढ़ें : Coal Production : एसईसीएल 100 मिलियन टन क्लब में शामिल

बफर जोन और हाथियों का विचरण इलाका

करतला कोल ब्लॉक लेमरू बफर जोन से लगा हुआ है। इसके उत्तरी क्षेत्र में हाथी कॉरिडोर प्रस्तावित है। वैसे करतला कोल ब्लॉक हाथियों के विचरण वाला एरिया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing