श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा (लस्सीपोरा) में जिंदल साउथ वेस्ट (JSW) द्वारा 150 करोड़ रुपए की लागत से स्टील फैक्टरी लगाई जाएगी। कश्मीर दौरे के दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने (JSW) के चेयरमैन व प्रबंध निदेश को फैक्टरी के लिए जमीन के दस्तावेज सौंपे।
इसे भी पढ़ें : केंद्र का निर्देश- उपभोक्ताओं को खाद्य तेलों की भंडारण सीमा का मिले लाभ
जानकारी दी गई है कि प्रस्तावित फैक्टरी में सालाना 1.2 लाख मीट्रिक टन कलर कोटिड स्टील का उत्पादन होगा। इसके अलावा स्थानीय की लोगों की जरूरत को देखते हुए इस फैक्टरी में सैंडविच पैनल और स्टील के दरवाजों का भी निर्माण किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …