भोपाल, 09 मई। मध्य प्रदेश के खरगोन में मंगलवार सुबह साढ़े आठ से नौ बजे के बीच बस हादसा हुआ। आसपास के ग्रामीणों ने बस के कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

मध्य प्रदेश के खरगोन में मंगलवार सुबह एक बस 50 फीट ऊंचे पुल से गिर गई। हादसे में 24 यात्रियों की मौत हो गई। इनमें 7 बच्चे, 8 महिलाएं और 9 पुरुष हैं। बस डोंगरगांव और दगा के बीच बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे ग। नदी सूखी हुई थी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। 30 से अधिक घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। सात घायलों को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने खरगोन आरटीओ बरखा गौड़ को सस्पेंड कर दिया है।

डोंगरगांव के रहने वाले राज पाटीदार ने बताया कि मां शारदा ट्रैवल्स की बस में 50 से 60 लोग सवार थे। हादसा साढ़े आठ नौ बजे के बीच हुआ। पुलिस-प्रशासन से पहले डोंगरगांव और लोनारा के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। हमने बस के कांच फोड़कर घायलों को बाहर निकाला। घायलों को अपनी गाड़ियों से अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से पांच मिनट पहले ही बस निकली थी। बस तेज रफ्तार से चल रही थी ।

इंदौर के आईजीपी राकेश गुप्ता ने बताया कि हादसे में लगभग 23- 24 लोगों की मृत्यु हुई है। ड्राइवर जीवित है, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। खरगोन अस्पताल में 20-25 लोगों का इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल हुए 11 लोगों को इलाज के लिए इंदौर भेजा गया है।

मध्य प्रदेश सरकार ने खरगोन बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

 

  • Website Designing