नई दिल्ली। किआ मोटर्स अपनी पॉप्युलर एसयूवी Seltos के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है। Kia Seltos EV का वर्ल्ड डेब्यू इस साल के आखिर में होगा। इसके बाद इसे सबसे पहले चीन में लॉन्च किए जाने की तैयारी है। चीन के अलावा इलेक्ट्रिक सेल्टॉस को अन्य ग्लोबल मार्केट्स में भी पेश किया जाएगा। नई रिपोर्ट में कहा गया है कि सेल्टॉस ईवी कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इलेक्ट्रिक सेल्टॉस के पावरट्रेन ह्यूंदै की कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी से लिए जाएंगे। कोना इलेक्ट्रिक में परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर और 39.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलते हैं। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 136bhp की पावर और 395Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
ह्यूंदै का दावा है कि कोना इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 452 किलोमीटर तक चलती है। यह 9.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा कंपनी सेल्टॉस इलेक्ट्रिक के लिए Kia K3 EV के पावरट्रेन का भी इस्तेमाल कर सकती है।
करीब 400 किलोमीटर होगी रेंज
एक बार फुल चार्ज होने पर इलेक्ट्रिक सेल्टॉस की रेंज करीब 400 किलोमीटर होगी। एसयूवी का चार्जिंग पोर्ट एरिया इसके फ्रंट में इंटीग्रेटेड होने की उम्मीद है। किआ सेल्टॉस ईवी का ग्लोबल प्रॉडक्शन अगस्त 2020 में शुरू हो सकता है। किआ मोटर्स पहले साल करीब 10 हजार इलेक्ट्रिक सेल्टॉस बनाने की तैयारी में है। सेल्टॉस ईवी की भारत में लॉन्चिंग को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है।
भारत में आने वाली है किआ की छोटी एसयूवी
किआ मोटर्स भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट लाने वाली है। इसे 7 अगस्त को पेश किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि सॉनेट में कई ऐसे फीचर मिलेंगे, जो इस सेगमेंट की किसी कार में पहली बार होंगे। इसके इंजन ह्यूंदै वेन्यू वाले होंगे। सॉनेट की मार्केट में टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी कारों से होगी।